अमरावती, आठ मई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार को सुबह गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले लोगों में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी शामिल हैं।
इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
लक्ष्मीनारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, मेरी बहन वेदवती (48) उस हेलीकॉप्टर में मौजूद थीं। बहनोई भास्कर बाल-बाल बच गए लेकिन मेरी बहन की मौत हो गई है।’’
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर गंगोत्री मंदिर की ओर जा रहा था, लेकिन सुबह करीब 8.45 बजे गंगनानी के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई।
अनंतपुर के सांसद ने कहा कि भास्कर सदमे में हैं और ज्यादा बोल नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के एक स्थानीय अस्पताल में भास्कर का इलाज जारी है और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
तेदेपा के सांसद के अनुसार, उनके रिश्तेदार चारधाम यात्रा पर गए थे और दुर्घटना के समय गंगोत्री जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि देहरादून और ऋषिकेश की यात्रा करने के बाद वे बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे हेलीकॉप्टर से गंगोत्री जा रहे थे।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.