गुरुग्राम, 13 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में देह व्यापार के बहाने एक व्यक्ति पर हमला करने और उसके साथ लूटपाट करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलायें शामिल हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने शनिवार को देह व्यापार के लिए संपर्क नंबर ऑनलाइन प्राप्त किया था, और उसका इस्तेमाल किया था।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने रात बिताने के लिए चक्करपुर में एक होटल का कमरा बुक किया था। उसे देह व्यापार के बारे में ऑनलाइन कई जानकारियां मिलीं और उसने व्हाट्सएप के जरिए उनसे संपर्क किया।
उसने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ देर बाद होटल के पास एक कार आई और वह उसमें बैठ गया। जैसे ही वह कार में बैठा, उसमें बैठे लोगों ने उससे पैसे मांगे। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की।
उसने बताया, ‘कार में चार पुरुष और दो महिलाएं थीं। मुझे पीटने के बाद उन्होंने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और उसका पासवर्ड पूछा। पासवर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने ऑनलाइन पैसे हस्तांतरित कर लिए और मुझे सड़क पर छोड़कर भाग गए।’
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 29 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उसने बताया कि उत्तराखंड की मुस्कान, उत्तर प्रदेश की ललिता और राजस्थान के सौरभ अरोड़ा, प्रदीप मीना, सोनू चौधरी और जय प्रकाश शर्मा को शनिवार देर रात सेक्टर 39 इलाके से गिरफ्तार किया गया।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.