scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशओडिशा में साइबर ठगी को लेकर छह लोग पकड़े गये

ओडिशा में साइबर ठगी को लेकर छह लोग पकड़े गये

Text Size:

भुवनेश्वर, चार मई (भाषा) ओडिशा पुलिस ने कटक में 78 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी बोलांगीर जिले के निवासी हैं और उन सभी को भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय की एक पुलिस टीम ने वहां से गिरफ्तार किया।

कटक के पुलिस उपायुक्त खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि एक व्यक्ति ने फरवरी में कटक साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साइबर ठगों ने उच्च रिटर्न का वादा करके उससे 78 लाख रुपये लूट लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान हमारी साइबर पुलिस टीम ने पाया कि यह एक ‘ट्रेडिंग एप्लिकेशन’-आधारित धोखाधड़ी थी। टेलीग्राम पर एक लिंक भेजकर जालसाजों ने शिकायतकर्ता से 78 लाख रुपये लूट लिए हैं।’’

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक बैंकों और दूरसंचार प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने साइबर अपराध में शामिल व्यक्तियों की पहचान की।

उन्होंने बताया कि एक विशेष टीम बोलांगीर गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड, 15 बैंक पासबुक, सात चेक, तीन सिम कार्ड और 4.30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

पुलिस ने विभिन्न बैंकों में आरोपियों द्वारा जमा की गयी 7.30 लाख रुपये की रकम की लेन-देन पर भी रोक लगा दी है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments