मुरैना (मध्यप्रदेश), 16 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह मोर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार दोपहर दिमनी थाना क्षेत्र के गांव सिरमती में एक मंदिर के पास हुई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार करीब छह मोर मंदिर के पास खुले मैदान में घूम रहे थे तभी वे ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि सभी पक्षियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने बिजली विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृत पक्षियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
उत्तरी क्षेत्र बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीएस डांगी ने बताया कि यह अधिकारियों की लापरवाही थी कि उन्होंने ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मामले का संज्ञान लूंगा और कार्रवाई शुरू करूंगा।’’
अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के एक वन क्षेत्र में खेतों के पास 11 मोर मृत पाए गए थे।
भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर, वन्यजीव अधिनियम की अनुसूची एक में शामिल है। यह अधिनियम इस प्रजाति को सर्वोच्च सुरक्षा प्रदान करता है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.