हावेरी (कर्नाटक), आठ मई (भाषा) कर्नाटक के हावेरी में बृहस्पतिवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हावेरी जिले के मोटेबेन्नूर के पास यह सड़क दुर्घटना हुई। चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी ने पीछे से लॉरी को टक्कर मार दी।
दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित राणेबेन्नूर शहर के सिद्धेश्वर नगर के निवासी हैं। वे अपने बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के चलते हावेरी जिले के अगाडी थोटा के लिए निकले थे।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.