scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशतेलंगाना में छह माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंगें बिछाने की कोशिश नाकाम

तेलंगाना में छह माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंगें बिछाने की कोशिश नाकाम

Text Size:

हैदराबाद, 14 जून (भाषा) तेलंगाना के मुलुगु जिले में कथित तौर पर बारूदी सुरंगें बिछाने की कोशिश कर रहे भाकपा (माओवादी) के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा है कि उसे कुछ भाकपा (माओवादी) सदस्यों द्वारा बारूदी सुरंग बिछाये जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान चलाया।

बयान के अनुसार पुलिस को देखकर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्य मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछाकर उन्हें पकड़ लिया।

इसमें कहा गया है कि पुलिस टीम ने बारूदी सुरंग बिछाने के उनके प्रयास को विफल कर दिया।

बयान में कहा गया है कि पुलिस टीम ने उनके पास से एक डीबीबीएल बंदूक, चार किट बैग, दो वॉकी टॉकी और विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

भाषा संतोष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments