scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशओडिशा के गांव से छह फुट लंबे मगरमच्छ को बचाया गया, जंगल में छोड़ा

ओडिशा के गांव से छह फुट लंबे मगरमच्छ को बचाया गया, जंगल में छोड़ा

Text Size:

केन्द्रपाड़ा (ओडिशा), 29 जून (भाषा) ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के निकट एक गांव के तालाब में भटक कर आई छह फुट लंबी मादा मगरमच्छ को रविवार को बचा लिया गया और जंगल में छोड़ दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मगरमच्छ दो सप्ताह से अधिक समय से एंदालापुर गांव में घूम रही थी। स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिन्होंने बाद में इसे तालाब से सुरक्षित निकाला।

राष्ट्रीय उद्यान के वन रेंज अधिकारी चित्तरंजन बेउरा ने कहा, ‘‘वन अधिकारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे जाल और रस्सी से पकड़ने में सफलता पाई। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इस सरीसृप ने मनुष्यों या पालतू जानवरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।’’

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में खारे पानी के 1,826 मगरमच्छ हैं।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments