इंफाल, 31 मार्च (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ के छह कथित तस्करों और अफीम की खेती करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कांगपोकपी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में मादक पदार्थ के छह कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक बयान में बताया कि इनकी पहचान खाइकहाओ किपगेन उर्फ जॉन (40), लेटगौमांग तौथांग उर्फ अमोन (33), आबी बराल (28), जितन खरका (22), एल एच रनिरउ (42) और लीह चाओ (44) के रूप में हुई है।
शनिवार को उनके पास से साबुन के 174 डिब्बों में छिपाई गई ‘ब्राउन शुगर’ और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया।
इस बीच, चार अन्य लोगों को कांगपोकपी जिले के सोंगजांग गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को गिरफ्तार किए गए इन लोगों की पहचान जंगगौलेन किपगेन (41), लेटगिनलाल किपगेन (41), कामगिनलेन किपगेन (25) और थांगमिनलेन किपगेन (34) के रूप में हुई है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.