scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशदक्षिण कश्मीर में दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में छह दुर्दांत आतंकवादी ढेर

दक्षिण कश्मीर में दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में छह दुर्दांत आतंकवादी ढेर

Text Size:

श्रीनगर, 16 मई (भाषा) पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए कश्मीर में पिछले तीन दिनों में छह दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी विक्टर फोर्स ) ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए।

मेजर जनरल जोशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर केल्लर (शोपियां) और त्राल (पुलवामा) में इन अभियानों को अंजाम दिया और छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह केवल सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से ही संभव हो सका।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments