नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली के चिड़ियाघर में सोमवार को बंगाल टाइगर प्रजाति के बाघ के छह शावकों के जन्म का जश्न मनाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चिड़ियाघर में पिछले 20 वर्षों में एक दिन में सबसे अधिक शावकों का जन्म हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक सात वर्षीय बाघिन अदिति ने सुबह नौ से 11 बजे के बीच शावकों को जन्म दिया। अदिति को नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केंद्र से चिड़ियाघर में लाया गया था।
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि बाघिन और उसके शावकों पर सीसीटीवी के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि नवजात शिशुओं के लिए पहले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ बाघिन अपने शावकों की देखभाल कर रही है। हम चौबीसों घंटे उस पर नजर रख रहे हैं।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.