scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशछह बड़े नदी बेसिन की होगी सफाई, सरकार ने अध्ययन में 12 संस्थानों को शामिल किया

छह बड़े नदी बेसिन की होगी सफाई, सरकार ने अध्ययन में 12 संस्थानों को शामिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि सरकार गंगा नदी की तर्ज पर छह बड़े नदी बेसिन की सफाई करेगी तथा उसने अध्ययन तथा प्रबंधन योजना तैयार के कार्य में 12 शीर्ष प्रौद्योगिकी संस्थानों को शामिल किया है।

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईअी) की अगुवाई में सात आईआईटी के समूह द्वारा तैयार गंगा नदी बेसिन प्रबंधन योजना की सफलता के बाद सरकार ने नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, पेरियार और महानदी के लिए नदी बेसिन प्रबंधन योजना की रूपरेखा तैयार करने के वास्ते बुधवार को सात विभिन्न प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

इन समझौतों पर इन संस्थानों तथा जलशक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय की ओर दस्तखत किये गये।

महानदी बेसिन प्रबंधन योजना का काम आईआईटी रायपुर और आईआईटी राउरकेला द्वारा, नर्मदा बेसिन प्रबंधन योजना का काम आईआईटी इंदौर और आईआईटी गांधीनगर द्वारा , गोदावरी बेसिन प्रबंधन योजना का काम आईआईटी हैदराबाद और एनईईआरआई नागपुर द्वारा, कावेरी नदी बेसिन प्रबंधन योजना का काम आईआईएससी बेंगलुरु और एनआईटी, त्रिची द्वारा, पेरियार नदी बेसिन प्रबंधन योजना का काम आईआईटी पलक्कड़ एवं एनआईटी कालीकट द्वारा किया जाएगा।

एक कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि इस संबंध में घोषणा पहली बार 2019 में संसद की संयुक्त बैठक में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा की गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम नदी बेसिन प्रबंधन का नया दौर शुरू कर रहे हैं।’’

उन्होंने बेसिन के अध्ययन का काम ‘नयी रफ्तार और पैमाने पर’ पूरा करने पर जोर दिया।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments