कटक, सात अक्टूबर (भाषा) पिछले हफ्ते दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा से प्रभावित कटक शहर में मंगलवार को हालात सामान्य हो गए है और सरकार ने कर्फ्यू हटा लिया है साथ ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पिछले तीन दिनों में किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।
शहर में निषेधाज्ञा पांच अक्टूबर रात 10 बजे से सात अक्टूबर सुबह 10 बजे तक 36 घंटे के लिए लागू की गई थी, जबकि इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम सात बजे से दो चरणों में 48 घंटे के लिए निलंबित की गई थीं।
कटक में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के बाद ये कदम उठाए गए थे।
पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया कि रविवार शाम को शहर में फिर से हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाने और इंटरनेट बंद करने जैसे कदम उठाने पड़े।
उन्होंने बताया कि कटक के किसी भी हिस्से में यहां तक कि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान भी किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है।
रविवार शाम को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ रविवार को कटक शहर के 20 पुलिस थाना क्षेत्रों में से 13 में निषेधाज्ञा लागू की गई, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था और उसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग घायल हो गए थे।’’
इन झड़पों में 10 पुलिसकर्मियों समेत 31 लोग घायल हो गए और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
संघर्ष शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात दरगाह बाजार इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुआ था।
अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए ‘‘असामाजिक तत्वों’’ द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल किए जाने से रोकने के इरादे से प्रशासन ने मंगलवार शाम सात बजे तक 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया था।
इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटक में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित केंद्रीय सशस्त्र बल की आठ कंपनियों के साथ पुलिस की 50 प्लाटून (1,500 जवान) तैनात की गई हैं।
ओडिशा पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करने और झूठी व भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने से बचने का आग्रह किया है।
इस बीच गज लक्ष्मी पूजा और कुमार पूर्णिमा उत्सव मनाने और खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकले, जिससे बाजारों में भीड़ देखी गई।
कटक के महापौर सुभाष सिंह ने कर्फ्यू न बढ़ाने और इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया और पुलिस से गश्त बढ़ाने और शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जारी रखने का आग्रह किया।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.