scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशअनीस खान की मौत के मामले की जांच समय पर पूरा करेगी एसआईटी : डीजीपी

अनीस खान की मौत के मामले की जांच समय पर पूरा करेगी एसआईटी : डीजीपी

Text Size:

कोलकाता, 27 फरवरी (भाषा) छात्र नेता अनीस खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और यह प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो जाएगी। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि विशेष जांच दल अनीस खान की मौत के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के 24 फरवरी के निर्देश के अनुसार 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगा।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस की एसआईटी को अनीस खान की कथित हत्या की जांच को तेजी से आगे बढ़ने का निर्देश दिया और टीम को दो सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

राज्य सरकार ने 21 फरवरी को 28 वर्षीय कार्यकर्ता की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले अनीस मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया छोड़कर इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) में शामिल हो गए थे।

हावड़ा जिले के अमता में ग्रामीणों के विरोध के बीच एसआईटी शनिवार को छात्र कार्यकर्ता के शव को कब्र से निकालने में नाकाम रही। उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश की निगरानी में शव को निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया था। अनीस का शव 18 फरवरी को मिला था।

भाषा आशीष अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments