scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशशबरिमला में सोने की चोरी के मामले में एसआईटी ने कांग्रेस नेता चेन्निथला का बयान दर्ज किया

शबरिमला में सोने की चोरी के मामले में एसआईटी ने कांग्रेस नेता चेन्निथला का बयान दर्ज किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर (भाषा) शबरिमला में सोने की चोरी के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला का बयान दर्ज किया।

चेन्निथला ने हाल में एसआईटी से संपर्क किया था और कहा था कि वह शबरिमला में सोने की चोरी की घटना में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह की कथित संलिप्तता के संबंध में कुछ जानकारी का खुलासा करना चाहते हैं।

चेन्निथला के अनुरोध के आधार पर, एसआईटी ने शाम को यहां अपराध शाखा कार्यालय में उनका बयान दर्ज किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया एक घंटे से अधिक समय तक चली।

अपना बयान दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चेन्निथला ने कहा कि उन्होंने एसआईटी को अपने पास उपलब्ध सभी जानकारी प्रदान कर दी है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा साझा की गई सामग्री सबूत नहीं थी, बल्कि वह जानकारी थी जो उन्होंने एक जन प्रतिनिधि के रूप में प्राप्त की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब एसआईटी की जिम्मेदारी है कि वह विस्तृत जांच करे और तथ्यों का पता लगाए।’’

चेन्निथला ने कहा कि सोने की चोरी के मामले के संबंध में उन्हें जो जानकारी मिली, वह एक व्यवसायी ने उनके साथ साझा की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जानकारी देने वाले व्यवसायी को तलब किया जाना चाहिए या नहीं, यह जांच अधिकारियों को तय करना है।’’

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने यह पाया था कि सुभाष कपूर समेत अंतरराष्ट्रीय प्राचीन वस्तुओं के तस्कर इस मामले में शामिल थे।

चेन्निथला ने कहा कि वह व्यवसायी द्वारा साझा किए गए सभी विवरणों को सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसा करने से जांच गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘शबरिमला से लापता हुई सोने की प्लेट अभी तक बरामद नहीं हुई हैं, और इनका पता लगाने के प्रयास जारी रखने होंगे।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments