जयपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी और इसकी सारी तैयारी कर ली गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजस्थान पूरी तरह तैयार हैं और देश में चरण-2 में 12 राज्यों में एसआईआर शुरू होगा जिसमें राजस्थान भी शामिल है।
महाजन ने बताया कि प्रदेश में 28 अक्टूबर 2025 से सात फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी।
महाजन ने कहा, “ 28 अक्टूबर से तीन नवबंर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का काम होगा। चार नवबंर से चार दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का काम होगा। नौ दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जाएगा। नौ दिसंबर 2025 से आठ जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी।”
उन्होंने कहा,“ 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। वहीं सात फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।”
उन्होंने एक बयान में बताया कि राज्य में 2025 की वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार पांच करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता है, जिनकी जांच 52,469 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्र भरवाकर की जानी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
