scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसिन्हा ने जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना शुरू की

सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना शुरू की

Text Size:

श्रीनगर, आठ जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि बीमा कवर जम्मू कश्मीर बैंक की ओर से प्रदान किया जाएगा।

सिन्हा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक की ‘फोन पे लोन’ सुविधा भी शुरू की। बैंक और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच एक समझौते के तहत मिलने वाले प्रस्तावों के अलावा, सभी स्थायी कर्मचारियों के लिए मुफ्त समूह व्यक्तिगत बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि बैंक ने बीमा कवर बढ़ाने के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध किया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी को सभी आवश्यक कागजात जमा करने के 15 कार्य दिवसों के भीतर दावों का निपटान करना होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि ‘फोन पे लोन’ योजना के तहत वेतनभोगी कर्मचारी रियायती ब्याज दर पर व्यक्तिगत उपभोग ऋण और नकद ऋण सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जम्मू कश्मीर बैंक के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बलदेव प्रकाश ने बैंक के प्रभावी कामकाज को समर्थन देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments