scorecardresearch
Monday, 5 January, 2026
होमदेशगायक जुबिन गर्ग की मौत का मामला: चार आरोपियों ने जमानत याचिकाएं दायर कीं

गायक जुबिन गर्ग की मौत का मामला: चार आरोपियों ने जमानत याचिकाएं दायर कीं

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी, तीन जनवरी (भाषा) गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में चार आरोपियों ने शनिवार को अदालत में जमानत याचिकाएं दायर कीं।

कामरूप (मेट्रो) जिला एवं सत्र न्यायालय, जो इस मामले की सुनवाई कर रहा है, ने अगली सुनवाई की तारीख 17 जनवरी तय की है, जिस दिन लोक अभियोजक द्वारा जमानत याचिका पर आपत्ति दर्ज की जाएगी।

जमानत याचिकाएं गर्ग के बैंड सदस्य अमृतप्रभा महंत, उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग (एक पुलिस अधिकारी) और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य द्वारा दायर की गईं।

गायक-संगीतकार-अभिनेता जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। वह पूर्वोत्तर महोत्सव में भाग लेने के लिये सिंगापुर गए थे।

मामले की जांच कर रही सीआईडी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के सचिव सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों (शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा) पर हत्या का आरोप लगाया है और उनके चचेरे भाई (जो उनके साथ थे) पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।

गुवाहाटी बार एसोसिएशन के महासचिव अपूर्ब कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘सरकारी वकील भूपेंद्र भट्टाचार्य ने याचिकाओं का कड़ा विरोध किया और कहा कि वे आपत्ति दर्ज कराएंगे।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments