scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशगायक प्राक की बच्ची की पैदा होते ही मौत

गायक प्राक की बच्ची की पैदा होते ही मौत

Text Size:

मुंबई, 16 जून (भाषा) मशहूर पंजाबी-हिंदी गायक बी. प्राक ने बताया कि उनकी नवजात बच्ची की पैदा होते ही मौत हो गयी जिससे वह और उनकी पत्नी बुरी तरह से टूट गये हैं।

दंपत्ति का बेटा अदब अगले महीने दो साल का हो जाएगा। उन्होंने अप्रैल में पत्नी के दूसरी बार गर्भवती होने की घोषणा की थी।

बुधवार देर शाम इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर 36 वर्षीय गायक ने कहा कि वह अपने सबसे दुखद दौर से गुजर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ”बहुत दुख  के साथ हम लोग यह सूचित कर रहे हैं कि इस दुनिया में आने के तुरंत बाद ही नवजात शिशु का निधन हो गया। बतौर माता-पिता हम इस समय सबसे दर्दनाक दौर से गुजर रहे हैं। हम सभी चिकित्सकों और स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी  पूरी कोशिश की। हमारा साथ दिया… हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारी निजता को बरकरार रखने दें।”

गायक प्राक को उनके हिंदी गाने जैसे ‘तेरी मिट्टी’, ‘रांझा’ और ‘मन भरेया” के लिए जाना जाता है।

भाषा

फाल्गुनी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments