गंगटोक, नौ फरवरी (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के पिता कालू सिंह तमांग का बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में निधन हो गया। वह 93 साल के थे।
प्रेम सिंह तमांग ने ट्वीट किया, ‘‘ गहरे दुख साथ मैं सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मेरे प्रिय पिता श्री कालू सिंह तमांग ने सिल्लीगुड़ी में पूर्वाह्न साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली।
उन्होंने लिखा, ‘‘ चूंकि जैसा कि हम सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल से वाकिफ हैं, मैं अपने परिवार के साथ मिलकर आप सभी से अनुरोध करता हूं कि सुरक्षित रहें और घर से ही शोक/सेवंदना व्यक्त करें। हमें दुख की इस घड़ी में आपके सहयोग एवं प्रार्थना की बहुत अपेक्षा है।’’
भाषा राजकुमार शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.