scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशनाक से खून आने, उच्च रक्तचाप के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती

नाक से खून आने, उच्च रक्तचाप के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती

Text Size:

गंगटोक, 13 नवंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे ने बताया कि रंगपो ग्राउंड में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उन्हें नाक से खून आने और उच्च रक्तचाप की शिकायत हुई थी।

यह घटना एक संगीत प्रतियोगिता के फाइनल के दौरान हुई, जहां मुख्यमंत्री मौजूद थे।

उनके बड़े बेटे और विधायक आदित्य ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम स्थल से चिकित्सा के लिए गंगटोक के एक अस्पताल ले जाया गया।

आदित्य ने कहा, “उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि उन्हें नाक से खून आने की समस्या पहले भी रही है, लेकिन संभावित खतरों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अब स्थिर है और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

आदित्य ने कहा, “मुख्यमंत्री को रात भर निगरानी में रखा जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगे कोई जटिलता न हो।”

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments