scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशसिक्किम: लाचुंग से बचाए गए लगभग 50 पर्यटकों को मंगन शहर में ले जाया गया

सिक्किम: लाचुंग से बचाए गए लगभग 50 पर्यटकों को मंगन शहर में ले जाया गया

Text Size:

गंगटोक, 17 जून (भाषा) उत्तरी सिक्किम के लाचुंग से सोमवार को लगभग 50 पर्यटकों को बचाया गया और उन्हें मंगन शहर ले जाया गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने यह जानकारी दी।

बीआरओ ने कहा कि हालांकि खराब मौसम के कारण बचाव अभियान रोकना पड़ा और शेष पर्यटकों को मंगलवार को ले जाया जाएगा।

बीआरओ द्वारा तीस्ता नदी पर टूंग में हाल में बने पुल के माध्यम से चुंगथांग और मंगन के बीच संपर्क बहाल करने के बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।

एक बयान में कहा गया, ‘बीआरओ नागरिक प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल के साथ करीबी समन्वय में विशाल बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहा है।’

अधिकारियों ने बताया कि 12 जून से लगातार हो रही बारिश ने मंगन में कहर बरपाया, जिससे कई भूस्खलन हुए और जिले के अधिकांश हिस्सों से संपर्क टूट गया। कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध होने के कारण लाचुंग में लगभग 1,200-1,500 पर्यटक फंस गए।

उन्होंने कहा कि सांकलांग में नवनिर्मित झूला पुल के ढहने के बाद स्थिति गंभीर हो गई क्योंकि यह उत्तरी सिक्किम और जोंगु को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग था।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments