scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशपैतृक गांव में सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा, मां-बाप की हालत देख सभी की आंखे हुई नम

पैतृक गांव में सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा, मां-बाप की हालत देख सभी की आंखे हुई नम

उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ वहां मौजूद है. लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट और बरनाला के दूरदराज के गांवों से लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके गांव पैतृक गांव मूसा मे शुरू हो गई है. इस दौरान सिद्धू मूसेवाला की माता-पिता दोनों की बिलख-बिलखकर रोते हुए दिखाई दिए. मूसेवाला की मां कभी अपने आंसू पोछती हुई दिखतीं तो कभी अपने पति के. दोनों मूसेवाला के पार्थिव शरीर के पास बैठे दिखाई दिए.मां कभी ताबूत पर अपना सिर रख अपने बच्चे को निहारती है तो कभी अपने पति को ढांढस बंधाती है.

जब सिद्धू के अंतिम संस्कार की रस्म अदाएगी हो रही थी तो उनके पिता ने अपनी पगड़ी उतारकर लोगों के सामने रख दी.

ऐसा बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली जा रही है. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ वहां मौजूद है. लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट और बरनाला के दूरदराज के गांवों से लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं.

मनसा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा आठ बजे मूसेवाला का शव उनके पिता और उनके भाई को सौंपा था.

मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. मूसेवाला (28) कांग्रेस नेता भी थे.

हमले के समय उनके साथ गाड़ी में मौजूद उनके रिश्ते के भाई और एक दोस्त गोलीबारी में घायल हो गए थे.

शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा शनिवार को पंजाब पुलिस ने वापस ले ली थी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की सोमवार को घोषणा की थी.

पांच लोगों की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में यहां से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

यहां एक पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर न किए जाने की शर्त पर बताया कि पांच लोगों को यहां शिमला बाईपास रोड से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया.

पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक मूसेवाला(28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा कम किए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई.

अधिकारी ने बताया कि ये पांचों उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अब यह पता लगाएगी कि गायक की हत्या में इनकी क्या भूमिका थी.


यह भी पढ़े: कृष्ण जन्मभूमि विवाद के पीछे है सदियों की सियासत और मुग़लों की गद्दी का खेल


 

share & View comments