बेंगलुरु, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बेलगावी विधानसभा सत्र से पहले ‘इस्तीफा’ देंगे, जो दिसंबर में आहूत होने की संभावना है।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के अंदर विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है।
विजयेंद्र ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमें जानकारी मिली है कि राज्य में कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेता उन्हें (सिद्धरमैया) पद से हटाने के लिए विधायकों को खरीदने के लिए थैले भर-भरकर पैसे लेकर घूम रहे हैं। जब हमारे पास जानकारी है तो स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी है।”
शिकारीपुरा से विधायक विजयेंद्र ने कहा, ‘चूंकि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं, इसलिए वह अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने में असमर्थ हैं। इसलिए उन्होंने दावा किया है कि भाजपा सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के 50 विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश करके लुभाने की कोशिश कर रही थी।”
विजयेंद्र ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के तुरंत बाद सिद्धरमैया इस्तीफा दे सकते हैं।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.