scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशसिद्धरमैया ने सौजन्या मामले पर भाजपा की खिल्ली उड़ाई

सिद्धरमैया ने सौजन्या मामले पर भाजपा की खिल्ली उड़ाई

Text Size:

बेंगलुरु, तीन सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को बलात्कार के बाद कत्ल की गई सौजन्या की मां को दिए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस आश्वासन की खिल्ली उड़ाई, जिसमें कहा गया था कि यदि परिवार इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय जाता है तो पार्टी उसका सारा खर्च वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे क्या करना है, यह केवल सौजन्या की मां को ही तय करना है।

दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल में 2012 में सौजन्या का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में आरोपी को बरी कर दिया गया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने एक सितंबर को अपनी पार्टी के ‘धर्मस्थल चलो’ अभियान के तहत सौजन्या की मां से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह और उनकी पार्टी इस मामले को उच्चतम न्यायालय में उठाने में उनके साथ खड़े रहेंगे।

भाजपा के इस वादे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिद्धरमैया ने जानना चाहा कि सीबीआई किसके नियंत्रण में है।

उन्होंने पूछा, “किसके कार्यकाल में यह फैसला आया? आरोपियों को बरी करने के बाद अब उच्चतम न्यायालय में जाने का खर्च उठाने का क्या मतलब है?”

भाषा खारी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments