scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशसिद्धरमैया ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की, रक्षा गलियारे व दशहरा में ‘एयर शो’ की मंजूरी मांगी

सिद्धरमैया ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की, रक्षा गलियारे व दशहरा में ‘एयर शो’ की मंजूरी मांगी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर दशहरा उत्सव के दौरान वार्षिक ‘एयर शो’ के आयोजन और राज्य के लिए एक रक्षा गलियारा परियोजना आवंटित करने का अनुरोध किया।

सिद्धरमैया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैंने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा की।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘एयर शो’ के आयोजन पर भी चर्चा की।

सितंबर के अंत में मनाए जाने वाले मैसुरु दशहरा के दौरान ‘एयर शो’ एक प्रमुख आकर्षण रहता है।

उन्होंने कहा, “हम हर वर्ष दशहरा उत्सव के दौरान एक ‘एयर शो’ आयोजित करते हैं। हमने केंद्र से इस साल फिर से इसे आयोजित करने का अनुरोध किया है।”

सिद्धरमैया ने तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की तरह कर्नाटक के लिए भी रक्षा गलियारे की मांग की।

उन्होंने राज्य में तीन प्रमुख परियोजनाओं – सुरंग परियोजना, बेल्लारी हवाई अड्डे तक संपर्क मार्ग और डबल-डेकर फ्लाईओवर के कार्यान्वयन के लिए रक्षा भूमि की भी मांग की।

सिद्धरमैया ने कहा, “उन्होंने ‘एयर शो’ के लिए सहमति दे दी है जबकि अन्य प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगर उन्हें समय दिया जाता है तो उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मिलने की योजना है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments