scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशलोगों ने भाषण में बाधा डालने की कोशिश की तो पुलिस अधिकारी पर बरसे सिद्धरमैया

लोगों ने भाषण में बाधा डालने की कोशिश की तो पुलिस अधिकारी पर बरसे सिद्धरमैया

Text Size:

बेलगावी (कर्नाटक), 28 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में एक विरोध रैली के दौरान भातीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के भाषण को बाधित करने की कोशिश की तो वह अपना आपा खो बैठे और मंच पर एक पुलिस अधिकारी की ओर हाथ उठाकर इशारा किया।

कांग्रेस और आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी भीड़ के बीच मौजूद लोगों के समूह ने काले झंडे लहराये और नारे लगाए।

सिद्धरमैया इससे परेशान थे और उन्होंने पुलिस अधिकारी को मंच पर बुलाया। उन्होंने उससे कहा, ‘यहां आओ, एसपी कौन है। तुम क्या कर रहे हो।’’

इसके बाद मुख्यमंत्री को हताश होकर अधिकारी की ओर हाथ से इशारा करते हुए देखा गया, लेकिन वह तुरंत ही अपना हाथ नीचे कर लेते हैं, तथा बाद में अधिकारी को व्यवधान पैदा करने वाले लोगों को हटाने का निर्देश देते हैं।

देखा जा सकता है कि सिद्धरमैया ने अपना आपा खो दिया, जबकि कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें बेलगावी से आने वाली मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर से सवाल करते हुए देखा जा सकता है।

मुख्यमंत्री यहां ‘संविधान बचाओ एवं महंगाई विरोधी रैली’ को संबोधित कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस के कई नेता एवं उनके मंत्रिमंडल के मंत्री शामिल हुए।

सिद्धरमैया ने भाषण फिर से शुरू किया और कहा, ‘भाजपा एवं आरएसएस हर जगह इसी तरह शांति भंग करने की कोशिश करेंगे। वे समाज में आग भड़काने की कोशिश करते हैं। वे समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। हम भाजपा के ऐसे प्रयासों से नहीं डरेंगे। हमारे पास उनका सार्वजनिक रूप से सामना करने की ताकत है। मैं उन्हें यह स्पष्ट करना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह के व्यवधानों में लिप्त होने के लिए भाजपा की निंदा करता हूं। क्या आपको (भाजपा को) शर्म नहीं आती?’

सिद्धरमैया ने कहा कि कांग्रेस ऐसी चीजों से नहीं डरेगी। उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र सरकार की मूल्य वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे।’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा को चेतावनी दी कि यदि भाजपा का रवैया इसी तरह जारी रहा तो वह राज्य में कहीं भी उसकी बैठक या कार्यक्रम नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा, “आज पहली बार भाजपा ने अपने चार कार्यकर्ता भेजे। मुझे नहीं मालूम कि वे पार्षद थे या ब्लॉक अध्यक्ष। वे हमारा कार्ड लेकर आए थे। उन्होंने काला झंडा दिखाया, नारे लगाए और व्यवधान डालने की कोशिश की।”

शिवकुमार ने कहा, “ मैं आपको (भाजपा को) चेतावनी देना चाहता हूं। अगर आप सुधर गए तो ठीक है। अगर यही रवैया जारी रहा तो राज्य की जनता और ईश्वर ने मुझे इतनी शक्ति दी है कि मैं आपके खिलाफ आपके द्वारा किए गए कृत्य से भी बड़े पैमाने पर ऐसी ही कार्रवाई सुनिश्चित कर सकता हूं। यह एक चेतावनी है।”

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments