scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशसिब्बल ने “व्यापक चुनावी धोखाधड़ी” को उजागर करने के लिए राहुल को ‘सच्चा देशभक्त’ बताया

सिब्बल ने “व्यापक चुनावी धोखाधड़ी” को उजागर करने के लिए राहुल को ‘सच्चा देशभक्त’ बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी’ को उजागर करने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सराहना की।

सिब्बल ने गांधी के दावों को ध्यान में रखते हुए उचित जांच की मांग की और कहा कि इस ‘चुनावी धोखाधड़ी’ में शामिल पाए जाने वालों की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आज राहुल गांधी ने कर्नाटक में, खासकर एक निर्वाचन क्षेत्र में हुई हेराफेरी बारे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए। यह हमें क्या बताता है? यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि देशभर में बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी हो रही है।’

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में वोटों की हेराफेरी हुई थी; कर्नाटक और दिल्ली में, जैसा कि हम अब जानते हैं, वोटों की हेराफेरी हुई थी; बिहार में वोटों की हेराफेरी हुई। धोखाधड़ी का पैमाना और प्रकृति यही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि राहुल गांधी ने इन तथ्यों को देश की जनता के सामने रखने का साहस करके देश की बहुत बड़ी सेवा की है। केवल एक सच्चा देशभक्त ही ऐसा कर सकता है।’

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments