scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशजम्मू क्षेत्र के चार जिलों में एसआईए ने आतंकी ‘स्लीपर सेल’ से जुड़े 18 स्थानों पर मारे छापे

जम्मू क्षेत्र के चार जिलों में एसआईए ने आतंकी ‘स्लीपर सेल’ से जुड़े 18 स्थानों पर मारे छापे

Text Size:

(परिवर्तित डेटलाइन के साथ)

जम्मू, 23 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को आतंकी ‘स्लीपर सेल’ और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई शुरू करते हुए जम्मू क्षेत्र में 18 स्थानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में अभियोग चलाने योग्य सामग्री बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में पुंछ, राजौरी, उधमपुर और रामबन जिलों में आतंक समर्थक तंत्र को निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि जिन 18 स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें से 12 सुरनकोट उपसंभाग में और तीन पुंछ जिले की हवेली तहसील में हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी शहर (राजौरी जिला), रामनगर (उधमपुर जिला) और रामबन में एक-एक स्थान पर अतिरिक्त अभियान चलाए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थापित कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार काफी मात्रा में अभियोग चलाने योग्य सामग्री जब्त की गई है। उनकी संवीक्षा की जा रही है और मामले की जांच चल रही है।’’

जम्मू में एसआईए मुख्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कई संदिग्धों को बुलाया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई जम्मू क्षेत्र में गुप्त रूप से संचालित आतंकवाद-समर्थक तंत्रों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए एसआईए के निरंतर प्रयासों से जुटायी गयी कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी और सुरागों के आधार पर की गई है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments