scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशन्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने भारत के 5वें बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने भारत के 5वें बल्लेबाज

गिल, 23 ​​साल और 132 दिन की उम्र में, ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाया. वह ऐसा करने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने यह कारनामा 149 गेंदों में 208 रन बनाकर किया है.

गिल, 23 ​​साल और 132 दिन की उम्र में, ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने यह कारनामा 19 चौकों और नौ छक्कों के जरिए किया. पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.60 का था.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया है कि ग्लोरियस गिल! एक जबर्दस्त दस्तक!

उन्होंने हमवतन ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने हाल ही में दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले, रोहित शर्मा सबसे कम उम्र के दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 2013 में एक रन बनाया था, जब वह 26 साल, 186 दिन के थे.

शुभमन गिल ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. इसके बाद, इस कारनामे को रोहित शर्मा (तीन बार), वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन ने दोहराया. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था.

गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले कुल 8वें बल्लेबाज हैं. इन भारतीय बल्लेबाजों के अलावा, तीन गैर-भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 रन के आंकड़े को भी छुआ है. ये खिलाड़ी हैं, क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) और फखर जमान (पाकिस्तान).

भारत ने 50 ओवरों में कुल 8 विकेट पर 349 रन बनाए हैं. गिल ने सर्वाधिक 208 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (34), सूर्यकुमार यादव (31) और हार्दिक पांड्या (28) ने भी अहम पारियां खेलीं.

ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने कीवीज की तरफ से 30 रन पर 2 विकेट लिया. हेनरी शिपले ने दो विकेट लिए, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया.

कीवी टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए 350 रनों की जरूरत है.

गौरतलब है कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ग्वालियर में साउथ अफ्रीका खिलाफ 2010 में 200 रन बनाए थे, 2019 में वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन, 2013 में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंग्लुरु में 209 रन बनाए थे. 2014 में भी रोहित शर्मा ने दोहरा शतक मारा था. वह श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में सबसे ज्यादा 264 रन जड़े थे. 2017 में फिर रोहित शर्मा ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन, 2022 में ईशान किसन ने बांग्लादेश में उसी के टीम के खिलाफ 210 रन जड़े और अब इस सूची में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है.

वहीं इससे पहले शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था. उन्होंने 97 गेंदों पर 116 रन बनाए थे. इस पारी में गिल 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके वनडे करिअर का यह दूसरा शतक था. उनकी मजबूत स्टार्ट और विराट कोहली की 110 गेंदों में 166 रन की पारी की वजह से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 390 रन बनाए. यह मैच श्रीलंका भारत से 317 रनों से हार गया था जो कि उसकी अब तक की सबसे बड़ी हार थी.


यह भी पढ़ें: बीजिंग में राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल ने अमीरों को देश से बाहर जाने पर क्यों किया मजबूर


 

share & View comments