scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशशुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर गोयल से पदक वापस लेने का अनुरोध किया

शुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर गोयल से पदक वापस लेने का अनुरोध किया

Text Size:

कोलकाता, पांच सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल से राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक वापस लेने का अनुरोध किया।

उन्होंने गोयल पर 14 अगस्त को आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर ऐसा ही अनुरोध किया।

नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला चिकित्सक का शव मिला था। आरोप है कि तोड़फोड़ का उद्देश्य इस मामले में बलात्कार-हत्या से संबंधित सबूत नष्ट करना था।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1994 बैच के अधिकारी गोयल को 2013 में राष्ट्रपति पुलिस पद और 2023 में पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि गोयल 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ के समय कोलकाता पुलिस आयुक्त के रूप में अपना दायित्व निभाने में विफल रहे।

कोलकाता पुलिस 13 अगस्त तक मामले की जांच कर रही थी, जिसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments