scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेश‘श्री क्षेत्र धर्मस्थल’ ने एसआईटी जांच का समर्थन किया

‘श्री क्षेत्र धर्मस्थल’ ने एसआईटी जांच का समर्थन किया

Text Size:

धर्मस्थल (कर्नाटक), 20 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ‘श्री क्षेत्र धर्मस्थल’ ने महिलाओं के खिलाफ अपराध और तीर्थस्थल में कई अज्ञात शवों के दफनाने के आरोपों की जांच को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का रविवार को समर्थन किया।

यह मामला धर्मस्थल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और इससे पूरे देश में व्यापक आक्रोश फैल गया है।

जनता की बढ़ती चिंता और पारदर्शिता की मांग के बीच, कर्नाटक सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी को जांच सौंपी है।

‘श्री क्षेत्र धर्मस्थल’ के प्रवक्ता के. पार्श्वनाथ जैन ने कहा कि ‘‘सत्य और आस्था सामाजिक विश्वास की नींव हैं।’’

उन्होंने संस्था की ओर से जारी पहले आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘हमारी मांग है कि एसआईटी उच्चतम स्तर की जांच कर सच्चाई सामने लाए।’’

धर्मस्थल में महिलाओं के खिलाफ अपराध और अज्ञात शवों को दफनाने जैसे गंभीर आरोपों की जांच शुरू होने के बीच, ‘श्री क्षेत्र धर्मस्थल’ ने खुद को इस विवाद से अलग करते हुए कानूनी प्रक्रिया पर विश्वास जताया है।

सरकार और पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से परहेज किया है क्योंकि जांच प्रारंभिक चरण में है।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments