scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशफिल्म 'इमरजेंसी' में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े

ट्विटर पर श्रेयस तलपड़े ने लिखा है कि सबसे चहेते, दूरदर्शी, सच्चे देशभक्त और जनता के आदमी की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और खुश हूं.

Text Size:

मुंबई: अभिनेता श्रेयस तलपड़े फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने ट्वटिर यह जानकारी शेयर की है. इसके अलावा निर्माताओं ने भी इसके बारे में बताया है.

ट्विटर पर श्रेयस तलपड़े ने लिखा है, ‘सबसे चहेते, दूरदर्शी, सच्चे देशभक्त और जनता के आदमी की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और खुश हूं … भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी. उम्मीद है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. यह इमरजेंसी के टाइम की है.’

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म का निर्देशन कर रही हैं और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है. इसके अलावा वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी और अभिनेता अनुपम खेर क्रांतिकारी नेता जय प्रकाश (जेपी) नारायण के किरदार में नजर आएंगे.

रनौत ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि श्रेयस तलपड़े जैसे बेहतरीन अभिनेता भी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करने जा रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कंगना रनौत ने एक बयान में कहा, ‘श्रेयस अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे, जो इंदिरा गांधी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के दौरान एक युवा एवं उभरते नेता थे. वह आपातकाल के नायकों में से एक थे. हम भाग्यशाली हैं, क्योंकि श्रेयस एक बेहतरीन अभिनेता हैं.’

‘इकबाल’, ‘गोलमाल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता तलपड़े ने कहा कि वह पर्दे पर दिवंगत प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने का मौका मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

अभिनेता ने कहा, ‘अटल जी सबसे सम्मानित, बुद्धिमान, विद्वान, प्रभावशाली और भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सबसे प्रिय नेताओं में से एक हैं. पर्दें पर उनकी भूमिका निभाने का मौका मिलना सम्मान की बात है..निश्चित रूप से यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा.’

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर तलपड़े के किरदार का एक पोस्टर भी जारी किया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments