scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशश्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब की जमानत याचिका पर 17 दिसंबर को होगी सुनवाई

श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब की जमानत याचिका पर 17 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 15 दिसंबर को श्रद्धा वालकर हत्या मामले में ट्रायल कोर्ट में दिल्ली को रिप्रेजेंट करने के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स की नियुक्त करने के दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

Text Size:

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला द्वारा शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में दायर अर्जी याचिका पर शनिवार यानी 17 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी.

पूनावाला को श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. 9 दिसंबर को उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था और उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी.

डीएनए की आई रिपोर्ट

वहीं गुरुवार (15 दिसंबर) को इस हत्याकांड से जुड़ी जांच में एक बड़ी सफलता मिली. फोरेंसिक जांच से यह बात साबित हो गई है कि दिल्ली पुलिस ने मेहरौली के जंगल क्षेत्र से जो हड्डियां बरामद हुई थीं वो श्रद्धा की ही हैं. इस बात की पुष्टि की गई कि हड्डियों का डीएनए वालकर के पिता के डीएनए से मेल खाता है.

मेहरौली के जंगल से कुल 13 सड़ी-गली हडि्डयां और जबड़े का कुछ हिस्सा बरामद किया गया था, जिसके आधार पर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि यह 27 साल की किसी महिला की हड्डियां हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर सागरप्रीत हुड्डा ने कहा, ‘पुलिस को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) से डीएनए और पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं. ये रिपोर्ट हमें जांच में आगे मदद करेगी. इस मामले में और भी दो अन्य रिपोर्ट का इंतजार हैं, जिसमें नार्को टेस्ट रिपोर्ट सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.’

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 15 दिसंबर को श्रद्धा वालकर हत्या मामले में ट्रायल कोर्ट में दिल्ली को रिप्रेजेंट करने के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स की नियुक्त करने के दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

विकास वालकर (श्रद्धा के पिता) ने शुक्रवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ मीरा भायंदर पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की.

उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी ने नवंबर 2022 में जो शिकायत दर्ज़ कराई थी उससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए मैंने मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मैं इस पर कार्रवाई करूंगा. मुझे बताया गया है कि डीएनए के रिपोर्ट (उनके अपने और बरामद की गई हड्डियों का) का मिलान हो गया है. देखते हैं आगे क्या होता है.


यह भी पढ़ें: श्रद्धा वालकर हत्याकांड की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र सरकार ने अंतर-जातीय, अंतर-धार्मिक दंपतियों के लिए समिति गठित की


क्या था मामला

श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को उसकी हत्या कर दी थी, और शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था, और उन्हें बाद में दिल्ली के महरौली जंगल में कई अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था.

गौरतलब है कि पूनावाला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर का गला घोंट दिया था और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे काट डाला था. पुलिस के मुताबिक, पूनावाला ने शव के टुकड़े रखने के लिए 19,000 रुपये में 300 लीटर का फ्रिज भी खरीदा था.

दिल्ली पुलिस को पहली सफलता तब मिली जब उसने सेक्रम के साथ एक पेल्विक बोन को बरामद किया. हालांकि, हड्डी से यह तो पता चला कि हड्डियां किसी व्यक्ति की ही हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि श्रद्धा के ही हैं या नहीं.

पहले की थी शिकायत

2020 में श्रद्धा ने पूनावाला पर हिंसक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि ‘उसने मुझे मारने की कोशिश की’ और ‘टुकड़ों में काटकर फेंक देने’ की धमकी भी दी थी.

श्रद्धा के पिता ने इस मामले में आफताब पूनावाला को मौत की सजा देने की मांग की और साथ ही कहा कि आरोपी के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के खिलाफ भी जांच की जाए.

पिछले हफ्ते दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी.


यह भी पढ़ें: फोरेंसिक रिपोर्ट ने की पुष्टि, महरौली के जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा वालकर की ही हैं


share & View comments