scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधश्रद्धा हत्याकांड: आफताब को मेहरौली के जंगल में ले जाया गया, जहां उसने अंगों को ठिकाने लगाया था

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब को मेहरौली के जंगल में ले जाया गया, जहां उसने अंगों को ठिकाने लगाया था

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह वह दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उसके सम्पर्क न होने के बारे में सूचित किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब को मंगलवार को क्राइम स्पॉट महरौली के उस जंगल में ले जाया गया जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के अंगों को ठिकाने लगाया था. वहीं श्रद्धा के पिता ने आफताब को मौत की सजा देने की मांग की है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस आफताब के प्रोफाइल की जानकारी बम्बल से मांग रही है जिससे उन महिलाओं का विवरण मिल सके जो आफताब के घर उस समय उससे मिलने आई जब शरीर रेफ्रिजरेटर में रखा था. पुलिस संभावना तलाश रही है कि कहीं इनमें से कोई महिला हत्या के पीछे का कारण तो नहीं.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह वह दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उसके सम्पर्क न होने के बारे में सूचित किया था.

श्रद्धा के पिता की शिकायत पर एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने 6 महीने पहले की गई श्रद्धा की हत्या का खुलासा किया था और आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया था. जिसने श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें फ्रीज में रखा था. इन टुकड़ों को धीरे-धीरे उसने महरौली और दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया था.

श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा, ‘हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे भरोसा है दिल्ली पुलिस पर और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी, मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी.’

उन्होंने कहा कि वह कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने वसई में पहली शिकायत दर्ज कराई थी.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था. मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है.

गौरतलब है कि सोमवार को छतरपुर पहाड़ी की गली नंबर-1 में रहने वाले लोगों के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई कि उनके पड़ोसियों में से एक ने अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिल्ली में अलग-अलग जगह पर फेंक दिए.


यह भी पढ़ें: महरौली के जंगल में मिले युवती के शव के संदिग्ध हिस्से, हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार


 

share & View comments