scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशश्रद्धा कपूर के लिंकडिन अकाउंट को फर्जी बताया गया

श्रद्धा कपूर के लिंकडिन अकाउंट को फर्जी बताया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लिंकडिन से अपील करते हुए कहा है कि उनके अकाउंट को फर्जी बताया गया है, जिसकी वजह से वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं।

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में अंतिम बार नजर आयीं 38 वर्षीय श्रद्धा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया।

श्रद्धा कपूर ने लिंकडिन को टैग करते हुए बताया कि उन्हें इस सोशल मीडिया मंच पर ‘प्रोफाइल’ बनाते समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने लिखा, “प्रिय लिंकडिन, मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं क्योंकि लिंकडिन को लगता है कि यह फर्जी है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है।”

अभिनेत्री ने कहा, “अकाउंट बना, यह प्रीमियम और सत्यापित है, लेकिन कोई और इसे नहीं देख सकता। मैं अपनी उद्यमिता का सफर साझा करना चाहती हूं लेकिन अकाउंट बनाना अपने आप में एक सफर बन गया है।”

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रद्धा ज्वेलरी ब्रांड ‘पामोनास’ की सह-संस्थापक और ब्रांड एंबेसडर हैं।

इस ब्रांड की स्थापना 2022 में हुई थी।

श्रद्धा की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ पंद्रह अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे।

यह 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल थी।

भाषा जितेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments