शाहजहांपुर (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में कहासुनी के बाद गोलीबारी में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत अजीजगंज मोहल्ले में सोमवार देर रात दो पक्षों में आपस में कहासुनी के बाद दोनों ओर से लाठी डंडों से एक दूसरे पर प्रहार किए गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी जिसमें तीन भाइयों कमलेश (40), जितेंद्र (32) तथा अखिलेश (28) को गोली लग गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तीनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान कमलेश (40) की मौत हो गयी।
द्विवेदी ने बताया कि एक टीम गठित करके आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामनिवास तथा सुमित को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया, परंतु कार में आग किसने लगाई यह जांच का विषय है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.