scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई लघु फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो’

ऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई लघु फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो’

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों की बनाई लघु फिल्म “सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो” को ऑस्कर 2025 की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया है। पुणे स्थित एफटीआईआई ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस साल मई में आयोजित कान फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को ला सिनेफ सेक्शन के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला था।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार चिदानंद एस. नाइक ने फिल्म का निर्देशन, सूरज ठाकुर ने सिनेमैटोग्राफी, मनोज वी. ने संपादन किया है जबकि अभिषेक कदम ने इसमें आवाज दी।

भाषा प्रीति जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments