scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के सागर में 'लापता' लड़की को लेकर तनाव के बीच दुकानों में तोड़फोड़

मध्यप्रदेश के सागर में ‘लापता’ लड़की को लेकर तनाव के बीच दुकानों में तोड़फोड़

Text Size:

सागर (मध्यप्रदेश), 19 अप्रैल भाषा) मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानोधा कस्बे में शनिवार को यह अफवाह फैलने के बाद गुस्साई भीड़ ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की कि एक लड़की को दूसरे धर्म के युवक ने अगवा कर लिया है।

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने दावा किया कि लड़की को अगवा करने वाले युवक का आपराधिक इतिहास है।

जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘कानून-व्यवस्था हमारी मुख्य चिंता है। हमने टीमें तैनात की हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है।’

नारयावली विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले लारिया ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है।

उन्होंने दावा किया, ‘एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले मुस्लिम व्यक्ति ने एक बेटी का अपहरण किया है। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। यह इस तरह की पांचवीं घटना है।’

लारिया ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) और थाना प्रभारी से बात की है और उनसे प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। हालांकि, केवल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जो शराब बेचने, जुआ खेलने और सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों में कथित रूप से शामिल है।

लारिया ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से चर्चा की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने पुरातत्व विभाग की संपत्ति पर अतिक्रमण किया है। उन्होंने अतिक्रमण को हटाने की मांग की।

विधायक ने ग्रामीणों को शांत करने का दावा किया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी भी परिणाम की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बताया जा रहा है कि लड़की की शनिवार को शादी होने वाली थी।

भाषा सं दिमो जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments