scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअपराधलखनऊ के पाॅश इलाके में शूटआउट, मऊ के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख की सरेआम हत्या कर आरोपी फरार

लखनऊ के पाॅश इलाके में शूटआउट, मऊ के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख की सरेआम हत्या कर आरोपी फरार

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अजीत के खिलाफ मऊ व आजमगढ़ में पांच हत्या सहित 17 केस दर्ज हैं. पिछले दिनों उसके खिलाफ पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर मऊ जिला प्रशासन ने दिसंबर में उसे जिलाबदर कर दिया था.

Text Size:

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के पाॅश इलाकों में माने जाने वाले विभूतिखंड के कटौता पुलिस चौकी के सामने मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान अजीत के परिचित मोहर सिंह के पैर पर भी गोलियां लगीं. इसके अलावा वहां से गुजर रहा फूड डिलीवरी बॉय भी घायल हो गया.

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अजीत मूलरूप से मऊ के भदीड़ गांव का रहने वाला था. वह पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रहा है.

बुधवार रात करीब आठ बजे वह अपने साथ मोहर सिंह के साथ किसी काम से कटौता चौराहे के पास आया था. इसी दौरान घात लगाए तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. इस दौरान करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलीं जिससे चौराहे पर भगदड़ मच गई और दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे. अजीत लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. वहीं तीनों आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अजीत के खिलाफ मऊ व आजमगढ़ में पांच हत्या सहित 17 केस दर्ज हैं. पिछले दिनों उसके खिलाफ पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर मऊ जिला प्रशासन ने दिसंबर में उसे जिलाबदर कर दिया था. इसके बाद से ही वह लखनऊ में रहता था.

घटना स्थल से सीसी फुटेज में पुलिस को तीन बदमाश बाइक से भागते दिखे हैं. वहां मौजूद लोगों का कहना था कि यहां काली गाड़ी से अजीत सिंह अपने साथी मोहर सिंह के साथ पहुंचे थे. दोनों गाड़ी से उतरकर थोड़ी दूर चले ही थे कि दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, अभी तक तीन बदमाशों के वारदात को अंजाम देने की पुष्टि हुई है. इलाके आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: गाय के मूत्र और दूध से हो सकता है त्वचा रोगों व सोरायसिस का इलाज- परीक्षा के लिए मोदी सरकार की एजेंसी के दस्तावेज़ में दावा


मुख्तार अंसारी का माना जाता था करीबी

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अजीत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था. इसके अलावा व पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्याकांड का गवाह था.

अजीत सिंह का गैंग मऊ जिले में रजिस्टर्ड है, इसका मेन शूटर मोहर सिंह को माना जाता है. मुख्तार अंसारी के सहयोगी गैंग के रूप में गैंग रजिस्टर्ड है. पुलिस को ये आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.

लखनऊ पुलिस द्वारा अजीत के साथी से पूछताछ के अलावा मऊ व आजमगढ़ पुलिस से संपर्क किया गया है.


यह भी पढ़ें: खेती में नई तकनीक को प्रोत्साहित करने के लिए UP के हर जिले में 100 किसानों को बनाया जाएगा रोल मॉडल, ब्लॉक स्तर पर की जाएंगी वर्कशॉप


 

share & View comments