श्रीनगर, 24 मई (भाषा) निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए कश्मीर वाले हिस्से की शूटिंग शुक्रवार को पूरी कर ली।
शेट्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ की स्टोरी पर अजय देवगन की तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘शूटिंग खत्म! धन्यवाद कश्मीर।’’ अजय देवगन इस फिल्म में इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम की भूमिका निभा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रसारित एक वीडियो में देवगन ने कहा, ‘‘इतनी अच्छी शूटिंग और इतने सहयोग के लिए कश्मीर फिल्म प्राधिकरण को बहुत-बहुत धन्यवाद।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बेहद खूबसूरत जगह है, हमारी इच्छा है कि हम यहां बार-बार आते रहें।’’
‘सिंघम अगेन’ फिल्म ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। पहली फिल्म 2011 में रिलीज हुई और दूसरा भाग ‘सिंघम रिटर्न्स’ 2014 में प्रदर्शित हुआ। दोनों फिल्मों का निर्देशन रोहित शेट्टी ने ही किया था।
‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी हैं।
भाषा खारी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.