नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं।
कश्मीर घाटी में 2019 के पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को हुए सबसे घातक हमले में दो विदेशी पर्यटकों और दो स्थानीय लोगों समेत 26 लोगों की मौत हो गई।
अजार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ हैं।”
वहीं, इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाय नीर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।”
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.