scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'आप ने घबराना नहीं है': भारत-पाकिस्तान T-20 मैच से पहले शोएब अख्तर ने बाबर आजम को दी ये सलाह

‘आप ने घबराना नहीं है’: भारत-पाकिस्तान T-20 मैच से पहले शोएब अख्तर ने बाबर आजम को दी ये सलाह

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. धुर विरोधी रहीं इन दोनों टीमों के बीच मैच का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार शाम को होने जा रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बाबर आजम को ना घबराने की सलाह दी है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर कहा, ‘जरूरी बात बाबर आजम: सबसे पहले, आप ने घबराना नहीं है.’

बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और बीते कई दिनों से लगातार उन्हें लेकर चर्चाएं चल रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने उन्हें तकनीकी रूप से भारतीय कप्तान विराट कोहली से बेहतर बताया.

शनिवार को बाबर आजम ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूरी टीम के साथ बातचीत की और 1992 विश्व कप में मिली जीत का अनुभव साझा किया था.

भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे इस मैच का भारत में काफी विरोध भी हो रही है. कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच कई राजनीतिक पार्टियों ने मोदी सरकार से मांग की थी कि भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. लेकिन बीसीसीआई ने कहा था कि आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: योगी को CM की कुर्सी तक पहुंचाने वाली हिंदू युवा वाहिनी का गोरखपुर दफ्तर क्यों वीरान पड़ा है


पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है भारत का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले किसी भी मैच को लेकर काफी उत्साह रहता है. आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप में खेले गए अभी तक के सभी 12 मैचों में भारत को जीत मिली है.

भारत 2007 में खेले गए पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप का विजेता रहा है लेकिन उसके बाद से वो इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाया है. दिलचस्प बात है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में ये टूर्नामेंट जीता था और इस बार वो टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हैं.

विराट कोहली पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में उन पर भी काफी दबाव रहने वाला है.

भारतीय टीम जहां एक तरफ काफी अनुभवी है वहीं पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज जैसे खिलाड़ी मौजदू हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को भारत के साथ खेलने का काफी अनुभव है.

भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत पक्ष उसके शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाज रोहित, केएल राहुल, कोहली, सूर्यकुमार और ऋषभ पंत हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम में अफरीदी, रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान जैसे खिलाड़ी हैं.

भारत की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर पर निर्भर करेगी वहीं ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम को मजबूती दे सकते हैं.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. धुर विरोधी रहीं इन दोनों टीमों के बीच मैच का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बांग्लादेश की कोशिशों से काफी कुछ सीख सकता है भारत


 

share & View comments