scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेश‘बहनों की राखी को बनाएंगे खास’, बोले शिवराज सिंह- MP की महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार का एकमात्र लक्ष्य

‘बहनों की राखी को बनाएंगे खास’, बोले शिवराज सिंह- MP की महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार का एकमात्र लक्ष्य

रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे बहनों की रक्षाबंधन को खास बनाने वाले हैं.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुरुवार को प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के बैंक खाते में 1000-1000 रुपए की राशि सरकार द्वारा भेजी गई. रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे बहनों की रक्षाबंधन को खास बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा, “मैं रक्षाबंधन से पहले अपनी बहनों को कोई बड़ा उपहार दे सकता हूं.” कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के लिए कुछ ऐलान करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं को तीसरी किस्त के तहत 1209 करोड़ रुपए का ट्रांसफर किया गया.

महिलाओं का हो रहा सशक्तिकरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में विकास पर्व के अंतर्गत 161.35 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने कई फैसले लिए हैं, जिनसे महिलाओं की स्थिति में सुधार आने की संभावना है. लाडली बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1000 रुपए दिए जा रहे हैं. बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है. छात्राओं को फ्री में शिक्षा दी जा रही है. स्थानीय निकाय के चुनाव में आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ रही हैं. वे सशक्त हो रही हैं. समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ रहा है.”

‘राखी से पहले बहनों से बात करेंगे’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राखी से पहले 27 अगस्त को वह लाडली बहनों से टीवी के जरिए बात करेंगे.  रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में जन दर्शन यात्रा भी की. कालेज चौराहा से शिल्पी प्लजा तक जनदर्शन मेगा रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह रहा. जनदर्शन के दौरान अस्पताल चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगोंं पर पुष्प वर्षा की.


यह भी पढ़ें: ‘भ्रष्टाचार, झूठ, अहंकार’, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस दुकान का नाम बदलती है, सामान वही रहता है


 

share & View comments