छत्रपति संभाजीनगर, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में अनियमित जलापूर्ति के विरोध में शिवसेना (उबाठा) द्वारा 16 मई को जुलूस निकाला जाएगा। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर अप्रैल में एक महीने तक आंदोलन किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना (उबाठा) ने शहर में अपर्याप्त और अनियमित जलापूर्ति के खिलाफ आंदोलन किया है। पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में 16 मई को ‘हल्ला बोल’ जुलूस निकाला जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि ठाकरे, नगर निगम आयुक्त के साथ भी बैठक करेंगे।
छत्रपति संभाजीनगर जल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा है, जहां लोगों को हर आठ से 12 दिन में एक बार पानी मिल रहा है।
भाषा
यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.