scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशशिवराज अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में निकालेंगे पदयात्रा

शिवराज अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में निकालेंगे पदयात्रा

Text Size:

भोपाल, 22 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करने और सभी पात्र लोगों को उनका लाभ सुनिश्चित करने के लिए 25 मई से मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र में ‘पदयात्रा’ करेंगे।

राजधानी स्थित उनके कार्यालय की आरे से जारी एक बयान में कहा गया कि इस पहल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को गति मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से को छूने का प्रयास करेंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘यात्रा सप्ताह में दो से तीन दिन चलेगी और चौहान बाद में देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पदयात्रा निकालेंगे। यह पदयात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।’’

यात्रा के दौरान चौहान रात भर गांव में रहेंगे और लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे और उनके प्रभाव का मूल्यांकन करेंगे।

बयान के मुताबिक, इस यात्रा के माध्यम से चौहान ग्रामीण विकास, महिला सशक्तीकरण, कृषि सुधार, रोजगार सृजन और सामाजिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को जमीन पर लाएंगे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की ओर बढ़ रहा है और महिला और किसानों के सशक्तीकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यात्रा के दौरान केंद्रीय योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया और स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

बयान में कहा गया कि कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालयों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, किसान संगठनों, महिला मंडलों आदि को भी पदयात्रा का हिस्सा बनाया जाएगा।

बयान में कहा गया कि विदिशा के बाद अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी इसी तरह की पदयात्रा आयोजित की जाएगी, ताकि पूरे क्षेत्र में विकास का नया इतिहास लिखा जा सके।

भाषा ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments