scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में आयोजित इजरायल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया

दिल्ली में आयोजित इजरायल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में इजराइल के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इजराइल दूतावास में आयोजित कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की और कहा कि दोनों देशों को अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना चाहिए।

चौहान ने कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में इजराइल के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की और मैं इस पावन अवसर पर इजराइल के अपने सभी मित्रों को हार्दिक बधाई देता हूं।’’

राज्यसभा के पूर्व सदस्य तरुण विजय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत ने नयी दिल्ली में इजराइल के स्वतंत्रता दिवस समारोह को बहुत महत्व दिया और समारोह में शामिल होने के लिए अपने सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों में से एक को भेजा।

भाषा

यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments