scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशशिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल से मांग- अल्पमत में है कमलनाथ सरकार, बजट सत्र नहीं फ्लोर टेस्ट कराए

शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल से मांग- अल्पमत में है कमलनाथ सरकार, बजट सत्र नहीं फ्लोर टेस्ट कराए

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहा-कमलनाथ जी की सरकार अब अल्पमत में है, ऐसी स्थिति में सरकार चलाने का कोई भी संवैधानिक अधिकार वर्तमान सरकार को नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताते हुए मांग की कि वह बजट सत्र नहीं करा सकती. 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद वह अल्पमत में है. उन्होंने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की.

चौहान ने कहा, ‘हम राज्यपाल महोदय से मुलाकात करके उनको ज्ञापन सौंपकर आए हैं, 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया है. कमलनाथ जी की सरकार अब अल्पमत में है, ऐसी स्थिति में सरकार चलाने का कोई भी संवैधानिक अधिकार वर्तमान सरकार को नहीं है.

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मिलकर कहा कि ऐसी स्थिति में जहां अल्पमत की सरकार है, ऐसे में बजट सत्र का कोई अर्थ नहीं है, पहले सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना चाहिए. इसलिए बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट होना चाहिए.

सिंधिया पर जानलेवा हमले का प्रयास

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले शाम यहां जानलेवा हमले की कोशिश की गई.

चौहान ने दावा किया कि शहर के कमला पार्क इलाके में सिंधिया की कार रोकने की कोशिश की गई और उनके काफिले पर पथराव किया गया. हालांकि, पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है और कहा कि सिंधिया को काले झंडे दिखाये गये. सिंधिया यहां शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल हवाई अड्डा जा रहे थे.

भाजपा के स्थानीय नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सिंधिया को काले झंडे दिखाये जाने और उनके काफिले पर पत्थर फेंके जाने की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कराने के लिए वह श्यामला थाना पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि रात 11:30 बजे पार्टी जिला अध्यक्ष विकास विरानी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता तथा जिले के पार्टी पदाधिकारी थाने पहुंचे.

वहीं, श्यामला हिल्स पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर बी पी सिंह ने बताया कि सिंधिया को आज शाम सात बजे के आस-पास काले झंडे दिखाये जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शासन की तरफ से मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, ‘उन पर (सिंधिया पर) पथराव नहीं किया गया है.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. अराजकता का माहौल है.’ चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुमत खो चुकी सरकार बौखलाहट में हमले करवा रही है.

उन्होंने कहा, ‘मैं इस हमले की निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.’

चौहान ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सिंधिया पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने गए हैं.

आपको बता दें पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यहां विधानसभा सचिवालय में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments