scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशशिवकुमार ने कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने के आरोपों का समर्थन किया

शिवकुमार ने कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने के आरोपों का समर्थन किया

Text Size:

बेंगलुरु, 14 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस दावे का समर्थन किया कि भाजपा ने 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश करके राज्य सरकार को ‘गिराने’ की कोशिश की थी।

संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘‘भाजपा ने वास्तव में 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया।’’

उन्होंने सिद्धरमैया के बयान का बचाव किया और कहा कि कांग्रेस विधायकों को भाजपा के कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ के बारे में जानकारी दी गई थी।

वाक्यांश ‘ऑपरेशन लोटस’ का उपयोग कथित तौर पर खरीद-फरोख्त के माध्यम से सत्तारूढ़ सरकारों को अस्थिर करने के भाजपा के प्रयासों का वर्णन करने के लिए किया गया था।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारे कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराया है और उन्होंने इसे मीडिया के साथ साझा किया।’’

मैसुरु में एक कार्यक्रम में सिद्धरमैया ने यह दावा दोहराया कि ‘‘किसी भी कांग्रेस विधायक ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘उनको हटाने’ और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उनपर झूठे मामले दर्ज कराए हैं। भाजपा ने अभी तक आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments