नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से उनके आवास पर मुलाकात की।
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है कि जब ऐसी खबरें हैं कि शिवकुमार सरकार गठन के समय के ‘समझौते’ के आधार पर खुद को शेष ढाई साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
शिवकुमार ने इस मुलाकात का कोई विवरण नहीं दिया और सिर्फ यह कहा, ‘‘मैं उस जगह (प्रियंका के आवास) गया था।’’
मई 2023 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। कांग्रेस ने किसी तरह शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनने के लिए राजी कर लिया था।
उस समय ऐसी खबरें थीं कि ‘‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री’’ बनने को लेकर एक समझौते पर सहमति बनी है, जिसके तहत शिवकुमार को ढाई साल बाद नवंबर 2025 में मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, पार्टी की ओर से इस समझौते की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.