बेलगावी (कर्नाटक), 30 जनवरी (भाषा)दो साल पहले कथित सेक्स स्कैंडल की वजह से कर्नाटक मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश जरकीहोली ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश के पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार का हाथ था। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार ‘गिरोह’ का पता लगाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की मांग की।
जरकीहोली की गिनती शक्तिशाली मंत्री के तौर पर की जाती थी और वर्ष 2021 में सेक्स स्कैंडल के आरोपों की वजह से इस्तीफा देते समय उनके पास जल संसाधन विभाग था। जरकीहोली के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लगे आरोपों की वजह से राज्य सरकार को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था।
पूरे विवाद के केंद्र में रही एक महिला ने आरोप लगाया कि मंत्री ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसका शोषण किया। हालांकि, जरकीहोली ने इन आरोपों से इनकार किया था।
गोकाक से भाजपा विधायक जरकीहोली ने सोमवार को कहा कि मामले की सच्चाई को सामने लाने के लिए महिला और मांड्या जिले के उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
जल्दबाजी में निजी होटल में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में जरकीहोली ने कहा, ‘‘ मैं मांग करता हूं कि राज्य सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे। लड़की को मांड्या जिले के दो लोगों सहित उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया जाना चाहिए जिनके नामों का खुलासा मैं सीबीआई के समक्ष करूंगा।’’’
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता शिवकुमार ने उनकी निजी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘‘ डी.के. शिवकुमार नेता कहलाने योग्य नहीं हैं। किसी को भी किसी की निजी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए। मैंने कभी निजी हमले नहीं किए।’’
भाजपा नेता ने दावा किया कि उनके पास सबूत है जो साबित करते हैं कि इस पूरे प्रकरण के पीछे शिवकुमार का हाथ है।
जरकीहोली के मुताबिक कांग्रेस नेताओं समेत राज्य के कई नेताओं और शीर्ष नौकरशाहों के अश्लील वीडियो हैं जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह गंभीर मुद्दा है क्योंकि कांग्रेस नेताओं सहित कई नेताओं और शीर्ष अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। मैं राज्य सरकार से अपील करूंगा कि इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए।’’
जरकीहोली के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिए शिवकुमार उपलब्ध नहीं हो सके। कांग्रेस की ओर से भी भाजपा विधायक के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.